Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 10:19 PM

पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आने वाले दाड़ी में बुधवार शाम को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल है।
धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आने वाले दाड़ी में बुधवार शाम को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल है। मृतक युवक की पहचान समीर आयु 20 वर्ष पुत्र प्रकाश निवासी दाड़ी धर्मशाला के रूप में हुई है। इस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस जानकारी अनुसार पुलिस को देर शाम साढ़े 6 बजे के बाद मामले की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि दाड़ी स्थित संतोषी माता मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की पुष्टि एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने की है।