Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 11:22 PM
प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वीरवार को मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया।
हिमाचल डैस्क: प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वीरवार को मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख विकास परियोजनाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं और प्रदेश को नई दिशा देने वाले आर्थिक सुधारों को प्रमुखता से रेखांकित किया गया। राज्य में दिन में धूप खिलने से मैदानी व मध्य इलाकों में गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है और कई जगह सामान्य से नीचे माइनस में पहुंच गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Mandi: जन संकल्प सम्मेलन : 3,835 कामगारों को प्रदान किए 14.17 करोड़ रुपए
प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वीरवार को मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सरकार द्वारा शुरू की गई प्रमुख विकास परियोजनाओं, सामाजिक कल्याण योजनाओं और प्रदेश को नई दिशा देने वाले आर्थिक सुधारों को प्रमुखता से रेखांकित किया गया।
Weather update: प्रदेश में सूखी ठंड का बढ़ा प्रकोप, जम गए प्राकृतिक जलस्रोत
राज्य में दिन में धूप खिलने से मैदानी व मध्य इलाकों में गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है और कई जगह सामान्य से नीचे माइनस में पहुंच गया है।
Solan: साऊथ जोन जीएसटी विंग ने नकली और धोखेबाज टैक्सपेयर्स को पकड़ा
साऊथ जोन जीएसटी विंग परवाणू ने नकली और धोखेबाज टैक्सपेयर्स को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। इन नकली टैक्सपेयर्स ने एआई टूल्स से छेड़छाड़ किए गए डॉक्यूमैंट्स जैसे बिजली के बिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रैंट डीड, सहमति डॉक्यूमैंट्स व मोबाइल नंबर अपलोड करके बिना पहचान के जीएसटी आईएन रजिस्ट्रेशन करवाया था।
Shimla: शिक्षा विभाग ने हैडमास्टर पदों पर प्रमोशन के लिए मांगे आवेदन
स्कूल शिक्षा विभाग निकट भविष्य में स्कूलों में हैडमास्टर के रिक्त पदों को भरने जा रहा है। टीजीटी और प्रमोटी लैक्चरार से यह पद भरे जाते हैं। ऐसे में विभाग ने इसके लिए शिक्षकों से ऑप्शन मांगी है।
Bilaspur: नशा माफिया पर कार्रवाई: 3.650 किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार
थाना घुमारवीं पुलिस ने गश्त और यातायात जांच के दौरान नशा माफिया पर कार्रवाई करते हुए एक कार से कुल 3 किलो 650 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर के 3 युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Mandi: 1,500 रुपए मिलने पर प्रियंका वाड्रा को हिमाचल लाएंगी : रजनी पाटिल
जन संकल्प सम्मेलन में राज्य कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने पार्टी नेताओं को एकजुट होकर चलने का स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद सभी नेता अगर एकजुट होकर चलेंगे तो प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी तय है।
Chamba: मां-बेटा व बेटी की गिरफ्तारी के बाद 18 और युवक थाना तलब, मोबाइल डैटा व बैंक खातों की होगी जांच
चम्बा शहर के सुलतानपुर मोहल्ले में 20.65 ग्राम चिट्टे के साथ मां-बेटा और बेटी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने 18 से अधिक और युवकों को पूछताछ के लिए थाना तलब किया है। उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है।
Shimla: एचपीयू के 29 विभागों में भरी जाएंगी पीएचडी की 194 सीटें
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) के 29 विभागों में खाली पड़ी पीएचडी की 194 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तय की गई है।
Una: दवा उद्योग से दवाइयों का जखीरा बरामद, बिना परमिशन किया जा रहा था उत्पादन
औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल व बाथू बाथड़ी में दवा उद्योगों के संचालकों में हड़कंप मचा रहा। ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (डीसीए) हिमाचल प्रदेश ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर बाथू के एक उद्योग की मैन्युफैक्चरिंग साइट्स पर अचानक छापा मारा, जिन्हें पहले ‘प्रोडक्शन बंद करने के ऑर्डर’ दिए गए थे।
Mandi: कांग्रेस ने अभूतपूर्व आर्थिक संकट स्थिति में पहुंचाया हिमाचल : जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को सुंदरनगर में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रैंस में कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 3 वर्षों में यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है।