हिमाचल में जल्द खुलेंगे बंद स्टोन क्रशर, वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर तैयारियां शुरू, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 14 Nov, 2023 11:34 PM

himachal top 10 news

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के बाद ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए स्टोन क्रशर जल्द खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई...

शिमला (ब्यूरो): उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के बाद ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए स्टोन क्रशर जल्द खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने हिमाचल में इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को लेकर परिवहन विभाग से 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। देश में 33 और नई दवाएं मूल्य नियंत्रण के दायरे में आ गई हैं। करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में मुख्य आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि बंद किए गए कार्यालयों को फिर खोलकर राज्य सरकार अपने फट्टे लगा रही है। हिमाचल प्रदेश में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय को निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने नोटिस जारी किया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ओकओवर से ही सरकारी कामकाज निपटाया। धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में मंगलवार को पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप में पहले दिन ओवरऑल में नेपाल के अमन थापा पहले, भारत के जसवंत सिंह दूसरे तथा भारत के ही राजीव ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नई सब्जी मंडी में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही 5 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में जल्द खुलेंगे बंद स्टोन क्रशर, समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट : हर्षवर्धन चौहान
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के बाद ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए स्टोन क्रशर जल्द खुल जाएंगे। इस संदर्भ में गठित समिति ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। 

सीएम सुक्खू के आगमन के बाद आगामी बजट को लेकर तैयारियां शुरू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आगमन के बाद आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके तहत मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें आगामी बजट की तैयारियों का फीडबैक लिया गया। 

राज्य में इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए CM ने परिवहन विभाग से 10 दिन में मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में इलैक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को लेकर परिवहन विभाग से 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।

मूल्य नियंत्रण के दायरे में आईं 33 और दवाएं, एनपीपीए ने की घोषणा
देश में 33 और नई दवाएं मूल्य नियंत्रण के दायरे में आ गई हैं। इससे इन दवाओं के दाम कम होंगे। राष्ट्रीय औषधि मूल्य नियंत्रण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इन दवाओं को मूल्य नियंत्रण के दायरे में लाने की घोषणा की है। ये दवाएं बीपी, मधुमेह, बच्चों में बैक्टीरिया संक्रमण के इलाज, कॉलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड कम करने व अन्य सामान्य बीमारियों के इलाज में काम आती हैं।

Cryptocurrency Scam: मुख्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार, अब ली जाएगी लीगल राय
करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में मुख्य आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है। ऐसे में अब विभागीय स्तर पर लीगल राय लेने के बाद एसआईटी आरोप पत्र अदालत में पेश करेगी। अब तक की जांच में पूरे स्कैम में 4 मुख्य आरोपी उभर कर सामने आ रहे हैं। 

बंद किए कार्यालयों को फिर खोलकर अपने फट्टे लगा रही सरकार : राजीव बिंदल
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया है कि बंद किए गए कार्यालयों को फिर खोलकर राज्य सरकार अपने फट्टे लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले इन्हीं संस्थानों को बंद करके सरकार ने अपनी राजनीति चमकाई तथा अब उन्हीं को खोलकर वाहवाही लूटने का काम हो रहा है। 

हिमाचल के एक निजी विश्वविद्यालय को नियामक आयोग का नोटिस, जानिए क्या है वजह
हिमाचल प्रदेश में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय को निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने नोटिस जारी किया है। बीते दिनों पूर्व चम्बा के आरटीआई एक्टीविस्ट अजय कुमार ने संबंधित निजी विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत की थी और सवाल उठाए थे कि जब आयोग ने संबंधित निजी विश्वविद्यालय को बीते वर्ष बंद करने के आदेश दे दिए थे।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओकओवर से निपटाया कामकाज, शीतकालीन सत्र के बारे में की चर्चा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ओकओवर से ही सरकारी कामकाज निपटाया। आगामी 18 नवम्बर को कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है। ऐसे में सीएम ने कैबिनेट के संदर्भ में भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की। बीते सोमवार देर सायं भी सीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की थी। 

Paragliding Accuracy Pre-World Cup: नेपाल के अमन थापा ने हासिल किया पहला स्थान
धर्मशाला के कस्बा नरवाणा में मंगलवार को पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप में पहले दिन ओवरऑल में नेपाल के अमन थापा पहले, भारत के जसवंत सिंह दूसरे तथा भारत के ही राजीव ठाकुर तीसरे नंबर पर रहे। महिला वर्ग में भारत की तरान्नुम ठाकुर पहले, ऑस्ट्रिया की पोलीना दूसरे तथा भारत की स्वप्ना कुमारी तीसरे नंबर पर रही।

बद्दी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचल डाली 5 साल की मासूम
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नई सब्जी मंडी में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही 5 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। बच्ची की पहचान मानसी पुत्री अमलेश मेहतो निवासी शाहपुर बिंटोली तहसील मुकामा जिला पटना बिहार के रूप में हुई है। वह बद्दी में अपने परिवार के साथ रहती थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!