Edited By Vijay, Updated: 14 Nov, 2023 07:17 PM

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के बाद ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए स्टोन क्रशर जल्द खुल जाएंगे। इस संदर्भ में गठित समिति ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
शिमला (कुलदीप): उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के बाद ब्यास नदी बेसिन पर बंद किए गए स्टोन क्रशर जल्द खुल जाएंगे। इस संदर्भ में गठित समिति ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मौजूदा समय में स्टोन क्रशर बंद होने से कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिले में निर्माण सामग्री के दाम बढ़े हैं तथा लोगों को इसके लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ रहा है। इसके अलावा सरकार को रोजगार 30 से 40 लाख रुपए राजस्व का नुक्सान हो रहा है। हर्षवर्धन चौहान यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी गत सोमवार को इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से बात हुई है। इसके अलावा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं होने से विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस विषय में जल्द फैसला लेने की बात कही है।
मेडिकल वेस्ट की जानकारी लेने बिशाखापट्टनम पहुंची टीम
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि ऊना जिले के हरोली में 1950 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे बल्क ड्रग फार्मा पार्क मेडिकल वेस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारियों की टीम बिशाखापट्टनम गई है, जहां पर इस समय देश का एकमात्र बल्क ड्रग फार्मा पार्क चल रहा है। वहां पर मेडिकल वेस्ट को ट्रीट करके समुद्र में 5 किलोमीटर लाइन के माध्यम से डाला जाता है। उन्होंने कहा कि हरोली में बनने वाले पार्क में रॉ मैटीरियल का 50 से 60 फीसदी मेडिकल वेस्ट को विश्व स्तरीय तकनीक के माध्यम से ट्रीट किया जाएगा ताकि उससे लोगों एवं जमीन को किसी तरह का नुक्सान न हो। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश में जब दवाओं की कमी महसूस हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आवश्यकता समझी। ऐसे में अब विदेशों से मंगवाए जाने वाला रॉ मैटीरियल देश में ही उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस समय बल्क ड्रग पार्क के लिए स्ट्रैटजिक पार्टनर की तलाश है जो 1000 करोड़ रुपए लगाकर विकसित होगा।
धर्मशाला में दिसम्बर या जनवरी में होगा शीतकालीन सत्र
उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में दिसम्बर या जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी विधानसभा के मानसून सत्र को आयोजित हुए 2 माह भी नहीं हुए हैं। ऐसे में एक सत्र से दूसरे सत्र के बीच 6 माह से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए।
चयन आयोग क्रियाशील, भर्ती प्रक्रिया में आएगी तेजी
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हमीरपुर में नए चयन आयोग को क्रियाशील कर दिया गया है। इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। हमीरपुर में पहले अधीनस्थ चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया था, जहां पर पेपर बिकते थे। अब आगामी समय में हर फोरैस्ट बीट पर वन मित्र की भर्ती व वन रक्षक और जल शक्ति विभाग में मल्टी टास्क वर्कर के अलावा अन्य विभागों में भर्ती होगी। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 6 हजार पद स्वीकृत किए गए हैं तथा 1 वर्ष के भीतर काॅलेज में 500 प्रोफैसर की भर्ती की गई है। इसके अलावा आयुष विभाग में 143 डाॅक्टरों की जल्द नियुक्ति होगी।
अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए बयानबाजी कर रहे जयराम
हर्षवर्धन चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं। विपक्षी दल के नेता होने के कारण उनसे सरकार की तारीफ की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसके अलावा सरकार विकास कार्य के लिए कर्ज ले रही है क्योंकि पहले से पहले की आॢथक व्यवस्था बिगड़ी हुई है। इसके बावजूद करोड़ों की लागत से शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के भवन बन रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रदेश सरकार की तरफ से बहुत कम राजनीतिक नियुक्तियां की गई हैं।
हाटी मुद्दे पर केंद्र सरकार से क्लैरीफिकेशन मांगी
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हाटी समुदाय के मुद्दे पर राष्ट्रपति एवं अंडर सैक्रेटरी की तरफ से 2 अधिसूचनाएं सामने आने पर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से क्लैरीफिकेशन मांगी। जैसे ही केंद्र सरकार से क्लैरीफिकेशन आएगी, वैसे ही प्रदेश सरकार इसके ऊपर अमल करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here