Edited By Jyoti M, Updated: 05 Jan, 2026 12:59 PM

राजधानी शिमला के लोअर बाजार में अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोअर बाजार के दुकानदार भी स्वयं अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर सजा रहे हैं। इससे अवैध तहबाजारी को भी बढ़ावा मिल रहा है। रविवार को नगर निगम की टीम ने लोअर बाजार, आई.जी.एम.सी....
शिमला, (अम्बादत): राजधानी शिमला के लोअर बाजार में अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोअर बाजार के दुकानदार भी स्वयं अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर सजा रहे हैं। इससे अवैध तहबाजारी को भी बढ़ावा मिल रहा है। रविवार को नगर निगम की टीम ने लोअर बाजार, आई.जी.एम.सी. का निरीक्षण किया।
ऐसे में नगर निगम ने लोअर बाजार 7 तहबाजारियों का सामान जब्त किया है। यह सभी बाहरी राज्यों से सामान बेचने के लिए पहुंचे हुए थे। लोअर बाजार में बिना लाइसैंस के अवैध रूप से सामान बेचा जा रहा था। टीम द्वारा डी.सी. ऑफिस से लेकर शेर ए पंजाब तक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कई तहबाजारी निगम की गाड़ी को आता देख भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 7 तहबाजारियों का सामान जब्त किया। एम.सी. की टीम ने सुबह से लेकर शाम तक लगभग 3 राऊंड काटे, जिस दौरान इन तहबाजारियों पर कार्रवाई की गई। गौर रहे कि लोअर बाजार में संडे मार्कीट के चलते काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में लोअर बाजार में सिर्फ लाइसैंस होने पर ही तहबाजारियों को बैठने की अनुमति है, लेकिन कई लोग बाहरी राज्यों से सामान बेचने के लिए पहुंच जाते हैं।
यह सड़क पर ही सामान बचते हैं, जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई बार बाजार में एम्बुलैंस भी फंस चुकी है। जिस कारण मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में नगर निगम द्वारा समय-समय पर अवैध रूप से सामान बेचने वाले तहबाजारियों पर कार्रवाई की जाती है। इसके बावजूद भी दुकानदार अवैध तहबाजारी कर रहे हैं। हालत यह है कि नगर निगम की कार्रवाई और कोर्ट के आदेशों की भी यहां के दुकानदार सरेआम अवहेलना कर रहे हैं।
नगर निगम ने पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि यदि इन्होंने नियमों का उल्लंघन किया तो इन्हें 10 हजार जुर्माना लगाया जाएगा और उसके बाद भी पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जिन दुकानदारों का सामान नगर निगम की टीम ने जब्त किया है, उन्हें नगर निगम 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने वाला है। उसके बाद ही उन्हें सामान वापस दिया जाएगा।