Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2025 02:30 PM

18 करोड़ रुपए की लागत से बने स्मार्ट रोड का कार्य पूरा होने के बाद अब स्मार्ट रोड के बने फुटपाथ की टाइलें कई जगह से टूटनी शुरू हो गई हैं। इस फुटपाथ के बनने के बाद एक बार पहले भी टूटी हुई टाइलों को स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने ठीक करवाया था तथा अब अन्य...
धर्मशाला, (ब्यूरो): 18 करोड़ रुपए की लागत से बने स्मार्ट रोड का कार्य पूरा होने के बाद अब स्मार्ट रोड के बने फुटपाथ की टाइलें कई जगह से टूटनी शुरू हो गई हैं। इस फुटपाथ के बनने के बाद एक बार पहले भी टूटी हुई टाइलों को स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने ठीक करवाया था तथा अब अन्य जगहों पर टूटी हुई टाइलों को ठीक करवाने की बात प्रबंधन कर रहा है।
स्मार्ट रोड का काम पूरा होने के बाद जगह-जगह से कुछ ही समय बाद टाइलों के टूटने का क्रम जारी है तथा टाइलों के टूटने के चलते फुटपाथ के हुए कार्य को लेकर प्रश्नचिह्न स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों अरविंद, कुलविंद्र, विक्रम व कमल आदि का कहना है कि स्मार्ट रोड का कार्य कुछ ही समय पहले पूरा किया गया है तथा रोड का कार्य पूरा के होने के बाद टाइलों के टूटने का सिलसिला जारी है। लोगों का कहना है कि टाइलें डालते समय गुणवत्ता को नहीं देखा गया है, जिसके चलते स्मार्ट रोड के फुटपाथ की टाइलें जगह-जगह से टूट रही हैं।
गौरतलब है कि स्मार्ट रोड का निर्माण धर्मशाला बस स्टैंड से स्कूल शिक्षा बोर्ड तक होना था, जिसकी कुल लागत 18 करोड़ रुपए रखी गई थी। वहीं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि इस रोड में जहां भी टाइलें उखड़ी हैं, उनको दोबारा से ठीक किया जाएगा।
वहीं स्मार्ट रोड के किनारे बनाई गई डक्ट में बिजली की तारें डाली हैं, जिसके लिए भी अंडर ग्राऊंड नालियां बनाई गई थीं। उसके ऊपर रखे गए सीमैंट के ढक्कन टूट गए हैं।
फुटपाथ पर कई जगह गिरे पेड़ तो कई जगह निकली हैं पानी की पाइपें
स्मार्ट रोड प्रोजैक्ट के तहत बने फुटपाथ पर कई जगह पेड़ के काटे हुए टुकड़े फेंके हुए हैं तथा कई जगह पर फुटपाथ पर पानी की पाइपें निकली हुई हैं। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना फुटपाथ पर चलते हुए करना पड़ रहा है।
स्मार्ट रोड पर पार्किंग के लिए बनाई गई यैलो लाइन
शहर में पार्किंग एरिया को बनाने के लिए नगर निगम द्वारा खाली सड़कों पर यैलो लाइन लगाकर वाहनों को पार्किंग की व्यवस्था शहर भर में बनाई गई थी। इसी कड़ी में स्मार्ट रोड पर भी पार्किंग की व्यवस्था के लिए वीरवार को यैलो लाइन लगाई गई। अब इस यैलो लाइन के अंदर ही धर्मशाला आने वाले लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे।
केवल शर्मा, एस. डी.ओ., स्मार्ट सिटी धर्मशाला का कहना है कि स्मार्ट रोड के फुटपाथ पर जहां-जहां टाइलें टूटी हैं, उनको ठीक करवाने का काम चला हुआ है।