Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2025 05:34 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के पीजी सैंटर के लिए अकादमिक सत्र 2026-27 का अवकाश, शिक्षण कार्य, प्रवेश व परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2026 शुरू करने के दृष्टिगत विभिन्न...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के पीजी सैंटर के लिए अकादमिक सत्र 2026-27 का अवकाश, शिक्षण कार्य, प्रवेश व परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2026 शुरू करने के दृष्टिगत विभिन्न कोर्सिज की प्रवेश परीक्षाएं 5 से 20 जून तक चलेंगी। इससे पहले प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 अप्रैल तक चलेगी, जबकि मैरिट बेस्ड और शॉर्ट टर्म बेस्ड कोर्सिज में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून होगी। प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 4 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। इसके बाद काऊंसलिंग व एडमिशन की प्रक्रिया 9 से 21 जुलाई तक चलेगी, जबकि खाली सीटों पर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 25 जुलाई होगी। प्रवेश परीक्षाओं का विस्तृत शैड्यूल बाद में अलग से जारी होगा।
ऑड सैमेस्टर की कक्षाएं 22 जुलाई से होंगी शुरू
विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्सिज के ऑड सैमेस्टर की कक्षाएं 22 जुलाई से शुरू होंगी और 20 नवम्बर तक चलेंगी। परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अवकाश व परीक्षाएं 20 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक चलेंगी। इसके पश्चात इवन सैमेस्टर की कक्षाएं 12 फरवरी, 2027 से शुरू होंगी और 9 जून, 2027 तक चलेंगी। इसके पश्चात परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अवकाश व परीक्षाएं 9 जून, 2027 से 10 जुलाई, 2027 तक चलेंगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि एचपीयू के पीजी सैंटर के लिए अकादमिक सत्र 2026-27 का अवकाश, शिक्षण कार्य, प्रवेश व परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया गया है।
अक्तूबर में शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र का शैड्यूल भी किया जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीजी सैंटर शिमला में एलएलएम आदि कोर्सिज जिनका शैक्षणिक सत्र अक्तूबर में शुरू होता है, उसका भी शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत ऐसे कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा या एडमिशन की अंतिम तिथि 29 अगस्त रखी गई है। प्रवेश परीक्षाएं 15 सितम्बर को आयोजित होंगी। प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम 19 सितम्बर तक घोषित किया जाएगा, जबकि काऊंसलिंग व एडमिशन 24 सितम्बर को और खाली सीटों पर प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 सितम्बर होगी और इसके बाद ऑड सैमेस्टर की कक्षाएं 1 अक्तूबर, 2026 से शुरू हो जाएंगी और 24 दिसम्बर तक चलेंगी। अवकाश के बाद कक्षाएं 12 फरवरी 2027 से पुन: शुरू होंगी और 20 मार्च तक चलेंगी। इसके पश्चात परीक्षाओं की तैयारियों के अवकाश व परीक्षाएं 20 से 31 मार्च, 2027 तक चलेंगी। इवन सैमेस्टर की कक्षाएं 1 अप्रैल 2027 से शुरू होंगी और 23 जून, 2027 तक चलेंगी। 1 जुलाई से 22 अगस्त तक कक्षाएं पुन: चलेंगी और परीक्षाओं की तैयारियों के अवकाश व परीक्षाएं 22 अगस्त से 3 सितम्बर, 2027 तक चलेंगी।
पीजी सैंटर में वार्षिक प्रणाली के तहत चल रहे कोर्सिज का अकादमिक शैड्यूल
एचपीयू के पीजी सैंटर में वार्षिक प्रणाली के तहत चल रहे कोर्सिज का अकादमिक शैड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके तहत ऐसे कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा या एडमिशन की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित की गई है। काऊंसलिंग व एडमिशन 19 से 20 जून तक चलेगी। कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू हो जाएंगी और 24 दिसम्बर तक चलेंगी। अवकाश के बाद कक्षाएं 12 फरवरी 2027 से दोबारा शुरू होंगी और 10 अप्रैल 2027 तक चलेंगी। इसके बाद परीक्षाओं की तैयारियों के अवकाश व परीक्षाएं 10 अप्रैल 2027 से 2 मई 2027 तक चलेंगी।
विद्यार्थियों को 56 दिनों का रहेगा अवकाश
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पीजी सैंटर के लिए जारी किए अवकाश के शैड्यल के तहत शीतकालीन अवकाश 26 दिसम्बर 2026 से 11 फरवरी 2027 तक होगा। इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश 23 जून 2027 से 30 जून 2027 तक रहेगा। कुल मिलाकर सत्र 2026-27 में विद्यार्थियों को 56 दिनों का अवकाश रहेगा। कुल शिक्षण कार्य दिवस 184 दिनों के रहेंगे। परीक्षाओं की तैयारी/परीक्षाओं/प्रवेश के दिन कुल 67 होंगे।