Edited By Jyoti M, Updated: 04 Dec, 2025 12:42 PM

जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेल मार्ग के बीच कांगड़ा-बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला-जोगिंद्रनगर के बीच 5 दिसम्बर से रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस बारे में जम्मू रेल मंडल की ओर से वरिष्ठ वाणिज्यिक रेल प्रबंधक द्वारा जारी आधिकारिक शैड्यूल के अनुसार...
बैजनाथ, (विकास) : जोगिंद्रनगर-पठानकोट रेल मार्ग के बीच कांगड़ा-बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला-जोगिंद्रनगर के बीच 5 दिसम्बर से रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस बारे में जम्मू रेल मंडल की ओर से वरिष्ठ वाणिज्यिक रेल प्रबंधक द्वारा जारी आधिकारिक शैड्यूल के अनुसार बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा और वापसी के लिए दो जोड़ी रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी जबकि बैजनाथ-पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए एक जोड़ी रेलगाड़ी चलाई जाएगी।
यह रेलगाड़ियां बरसात के समय से ही बंद पड़ी हुई थीं। आज दिनभर बाकायदा रेलगाड़ियां की बोगियों सहित इंजनों की रेलवे के तकनीकी विंग द्वारा आधिकारिक तौर पर फिटनैस भी जांची गई। जानकारी के अनुसार पहली रेलगाड़ी बैजनाथ-पपरोला से कांगड़ा के लिए सुबह 7 बजे, दूसरी रेलगाडी 1:20 बजे चलेगी जबकि कांगड़ा से वापसी बैजनाथ-पपरोला के लिए 10 बजे और दूसरी सायं 4:30 बजे चलेगी। बैजनाथ-पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए 8:00 बजे रवाना होगी जबकि वापसी जोगिंदरनगर से बैजनाथ- पपरोला के लिए 10:30 बजे होगी।
रेलवे विभाग के सूत्रों के अनुसार कांगड़ा से पठानकोट के लिए एक महीने के भीतर रेलगाड़ी बहाल करने की योजना है क्योंकि चक्की पुल तैयार हो चुका है जिसकी निरीक्षण प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उल्लेखनीय कांगड़ा और मंडी के कई क्षेत्रों के लिए यह रेल मार्ग जीवन रेखा मानी जाती है। बैजनाथ से जोगिंद्रनगर के लिए महज ₹10 किराया लगता है जबकि इतनी ही राशि में आप कांगड़ा पहुंच सकते हैं जबकि पठानकोट के लिए बैजनाथ-पपरोला के लिए मात्र ₹35 किराया रेल विभाग द्वारा निर्धारित है।