Edited By Jyoti M, Updated: 05 Mar, 2025 05:09 PM

हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कनाडा भागने की फिराक में चिट्टा तस्करों को जिला कांगड़ा पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ कर लाई है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2025 की रात को पुलिस थाना धर्मशाला की टीम गश्त पर थी कि...
धर्मशाला (विवेक): हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कनाडा भागने की फिराक में चिट्टा तस्करों को जिला कांगड़ा पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ कर लाई है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2025 की रात को पुलिस थाना धर्मशाला की टीम गश्त पर थी कि इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी में बैठे 3 युवकों शशांक विष्ट निवासी देहरादून, आयुष व सवातंग शाही निवासी धर्मशाला के पास से 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। इस संबंध में पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया था, साथ ही मामले को लेकर पुलिस ने तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आए कि आरोपियों ने यह मादक पदार्थ पंजाब की 2 महिलाओं से खरीदा था। इसके आधार पर दोनों महिलाओं की मोबाइल लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास पाई गई। लोकेशन के आधार पर 28 फरवरी को पुलिस थाना धर्मशाला से एक विशेष पुलिस दल दिल्ली रवाना किया गया।
काफी प्रयासों के बाद दोनों महिलाओं को दिल्ली एयरपोर्ट के भीतर से 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से पासपोर्ट बरामद हुए, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि ये कनाडा फरार होने की फिराक में थीं। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा गिरफ्तार महिलाओं से गहन पूछताछ की जा रही है।