Himachal: सवारियों से भरी HRTC बस अचानक बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी

Edited By Jyoti M, Updated: 11 Nov, 2025 05:04 PM

himachal hrtc bus full of passengers suddenly turned into a ball of fire

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियों से खचाखच भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक चलती बस अचानक आग के गोले में बदल गई। सरकाघाट उपमंडल के तहत बल्द्वाड़ा-खल्याणा-सुंदरनगर मार्ग पर, खल्याणा गाँव के पास यह भयावह...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब यात्रियों से खचाखच भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक चलती बस अचानक आग के गोले में बदल गई। सरकाघाट उपमंडल के तहत बल्द्वाड़ा-खल्याणा-सुंदरनगर मार्ग पर, खल्याणा गाँव के पास यह भयावह घटना घटी।

ड्राइवर की सूझबूझ से बचीं 25 से अधिक जानें

बस संख्या एचपी 31 बी 3781 बल्द्वाड़ा से सुंदरनगर की ओर जा रही थी। स्थानीय यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बस खल्याणा के पास पहुँची, बस के इंजन वाले हिस्से से अचानक धुआँ उठना शुरू हो गया। चालक ने खतरे को भांपते हुए फौरन बस को सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर रोका। बस रुकते ही, इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं, जो चंद मिनटों में ही पूरी बस में फैल गईं।

चालक और परिचालक ने एक क्षण भी न गंवाते हुए सभी यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकलने में मदद की। इस दौरान बस में सवार 25 से भी अधिक यात्रियों ने तेजी से बस से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को खरोंच तक नहीं आई। हालांकि, देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई, और बचाव कार्य के चलते संपर्क सड़क पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

खड़ी बस बनी हादसे की वजह?

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह वही बस थी जो घटना से तीन-चार दिन पहले जहमत गाँव के पास तकनीकी खराबी के कारण खड़ी थी। मरम्मत के बाद जब इसे अपने रूट पर भेजा गया, तो यह दुर्घटना का शिकार हो गई।

यात्रियों से भरी बसों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं से इस क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं, खासकर तब जब बल्द्वाड़ा-सुंदरनगर मार्ग पर परिवहन की सुविधा पहले से ही काफी कम है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंधक मेहर चंद ने इस गंभीर घटना की विस्तृत जाँच शुरू करने की बात कही है, ताकि आग लगने के असल कारण का पता चल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!