Himachal: सिलेंडर बदलते समय भड़की आग, बेटी ने छत से कूदकर बचाई जान, लाखों का नुकसान

Edited By Jyoti M, Updated: 08 Apr, 2025 04:00 PM

himachal fire broke out while changing the cylinder

हिमाचल प्रदेश के सुलह विधानसभा क्षेत्र के सलोह गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक रिहायशी मकान में आग लग गई। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया और लगभग 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आगजनी की यह घटना गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण बताई...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सुलह विधानसभा क्षेत्र के सलोह गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक रिहायशी मकान में आग लग गई। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया और लगभग 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आगजनी की यह घटना गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी सिरिल चंद्र ने बताया कि घर में नया गैस सिलेंडर बदला गया था और जैसे ही गैस चूल्हा जलाया गया, अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी प्रबल थी कि कुछ ही मिनटों में घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। घर के मालिक मदन लाल को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने तुरंत मदद के लिए आसपास के लोगों से संपर्क किया। अग्निशमन की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। 

आग बुझाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की और आधे घंटे में आग को काबू कर लिया गया। हालांकि, इस हादसे में घर की बेटी ने किसी तरह छत से कूदकर अपनी जान बचाई। पीड़ित परिवार के मुखिया मदन लाल एक दुकान में काम करते हैं। उनका कहना है कि यह हादसा उनके लिए बहुत दुखद और आर्थिक रूप से भारी है। घटनास्थल पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय सिंह चौहान भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पीड़ित परिवार को तत्काल 10,000 रुपये की फौरी राहत देने की घोषणा की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!