हिमाचल में सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

Edited By Jyoti M, Updated: 06 Jan, 2026 11:09 AM

himachal bolero falls into a gorge 6 members of the same family injured

उप मंडल बड़सर के अंतर्गत बिझड़ी क्षेत्र में देर रात एक बोलेरो गाड़ी खाई में लुढक गई। हादसे में गाड़ी में सवार छह लोग घायल हो गए जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

बड़सर (नवनीत)। उप मंडल बड़सर के अंतर्गत बिझड़ी क्षेत्र में देर रात एक बोलेरो गाड़ी खाई में लुढक गई। हादसे में गाड़ी में सवार छह लोग घायल हो गए जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है । 

जानकारी के अनुसार सोहारी के बलदेव सिंह का परिवार मथोल से सोहारी के लिए बोलेरो गाड़ी में सवार होकर घर के लिए निकला था। जानकारी के अनुसार, अभी कुछ किलोमीटर का फैसला ही तय हुआ था तभी राजा भरथरी मंदिर करहा के पास अचानक गाड़ी सड़क से लुढ़क कर नीचे खाई में गिर गई। हादसे के दौरान मची चीख पुकार के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए तथा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया।  

लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को गाड़ी से निकाला तथा प्राथमिक उपचार के लिए मात्र 1 किलोमीटर दूर सीएचसी अस्पताल बिझड़ी पहुंचाया गया। प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया। घायलों में दो महिलाओं पूनम तथा अर्चना की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एएसआई बिझड़ी मनोज कुमार के मुताबिक हादसे के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकला गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। जिनमें से दो महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर घटना के कारणो की छानबीन कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!