Edited By Jyoti M, Updated: 29 Oct, 2025 03:54 PM

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उपमंडल भोरंज के अवाहदेवी स्थित एक पेट्रोल पंप के ठीक पास एक चलती मोटरसाइकिल अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह दृश्य इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए, और आनन-फानन में पेट्रोल पंप...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उपमंडल भोरंज के अवाहदेवी स्थित एक पेट्रोल पंप के ठीक पास एक चलती मोटरसाइकिल अचानक आग की लपटों में घिर गई। यह दृश्य इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए, और आनन-फानन में पेट्रोल पंप पर ईंधन भरने का काम रोक देना पड़ा। यदि आग की एक भी चिंगारी पंप तक पहुँच जाती, तो एक विनाशकारी हादसा हो सकता था।
शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मपुर निवासी रोहित धीमान अपनी मोटरसाइकिल से कार्यस्थल की ओर जा रहे थे। यात्रा के दौरान उन्हें अपनी बाइक से पेट्रोल की तीखी गंध महसूस हुई। इसे गंभीरता से लेते हुए, उन्होंने रास्ते में ही वाहन को एक मैकेनिक को दिखाने का फैसला किया।
दुर्भाग्यवश, मैकेनिक तक पहुँचने से पहले ही, गाड़ी में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और देखते ही देखते मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई। यह ऐसी दुर्लभ घटना थी जिसने राहगीरों को सकते में डाल दिया, क्योंकि चलती बाइक में आग लगने के मामले अमूमन कम ही देखने को मिलते हैं।
ड्राइवर ने तुरंत कूदकर बचाई जान
चालक रोहित धीमान ने जरा भी देर न करते हुए तुरंत मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, उनकी बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भोरंज पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। एसएचओ भोरंज प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी भी तरह की आपराधिक या संदेहास्पद गतिविधि का कोई प्रमाण नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार, यह पूरी तरह से एक आकस्मिक घटना थी, और इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।