Hamirpur: भारी बारिश से जमींदोज हुआ परिवार का आशियाना, महिला और 3 बच्चे बाल-बाल बचे

Edited By Vijay, Updated: 13 Jul, 2025 11:34 AM

heavy rains destroyed the house woman and 3 children had narrow escape

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के रक्कड़ गांव में भारी बारिश के चलते एक परिवार का आशियाना पूरी तरह जमींदोज हो गया।

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हमीरपुर जिला के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत पुतड़ियाल के रक्कड़ गांव में भारी बारिश के चलते एक परिवार का आशियाना पूरी तरह जमींदोज हो गया। हादसे के समय घर में मौजूद एक महिला और उसके तीन छोटे बच्चे किसी तरह समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

जानकारी के मुताबिक ये मकान राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल का है। घटना के वक्त मकान में उस समय राहुल की पत्नी और तीन छोटे बच्चे माैजूद थे। तेज बारिश के बीच जब घर की दीवारों में दरारें आने लगीं और खतरे का आभास हुआ, तो परिवार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बाहर निकलने का फैसला लिया। कुछ ही मिनटों के भीतर मकान का एक कमरा भरभराकर गिर गया, जबकि दूसरा कमरा भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है और कभी भी ढह सकता है। गिरे हुए कमरे में रखे हुए बैड, कुर्सियां, अलमारी, संदूक, कपड़े और रसोई का सामान मलबे में दब गया है। इस हादसे में परिवार को करीब चार लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। वर्तमान में राहुल कुमार का परिवार अपने छोटे भाई के घर अस्थायी रूप से शरण लिए हुए है।

पंचायत उपप्रधान संजीव कुमार ने माैके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद बताया कि राहुल कुमार का परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है। अब मकान गिरने से उनके सामने रहने की भी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत राहत और मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि इस कठिन समय में प्रशासन को पीड़ित परिवार के पुनर्वास के लिए हरसंभव सहायता देनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!