Edited By Kuldeep, Updated: 19 May, 2025 04:16 PM

सदर थाना के अंतर्गत डुगली गांव की महिला ने अपनी पड़ोसी महिला पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने मामले की शिकायत सदर पुलिस से की है।
हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत डुगली गांव की महिला ने अपनी पड़ोसी महिला पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने मामले की शिकायत सदर पुलिस से की है। शिकायतकर्त्ता महिला रेखा देवी, पत्नी नेक राम, निवासी डुगली, जिला हमीरपुर ने मामले को लेकर शिकायत पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्त्ता के मुताबिक वह रविवार को रोजाना की तरह दूध लेने गांव की ओर जा रही थी इस दौरान गांव की मीना कुमारी, पत्नी अनिल कुमार ने उससे रास्ते में रोककर मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने महिला का मैडीकल करवाया है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।