Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2025 06:59 PM

सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक में ‘ऑप्रेशन सिंदूर’ को लेकर प्रस्ताव पारित करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे सेना का सम्मान व मोदी के नेतृत्व में विश्वास का प्रमाण...
हमीरपुर (राजीव): सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक में ‘ऑप्रेशन सिंदूर’ को लेकर प्रस्ताव पारित करने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे सेना का सम्मान व मोदी के नेतृत्व में विश्वास का प्रमाण बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी कार्यकुशलता, दूरदर्शिता व निर्णय लेने की क्षमता के कारण ही विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल की बैठक में ऑप्रेशन सिंदूर को लेकर पारित प्रस्ताव में ऑप्रेशन सिंदूर’ और ऑप्रेशन महादेव के दौरान दिखाए गए भारतीय सशस्त्र बलों के अद्वितीय साहस और अटूट प्रतिबद्धता को नमन करना व प्रधानमंत्री के असाधारण नेतृत्व की प्रशंसा करना, सेना का सम्मान व मोदी के नेतृत्व में दृढ़ विश्वास का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि सिंदूर नाम सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और नारी शक्ति के प्रतीक को भी दर्शाता है। आतंकियों ने जिन महिलाओं के सिंदूर को मिटाने की कोशिश की, भारत की सेना ने ‘ऑप्रेशन सिंदूर’ के जरिये उनका बदला लिया और देश की अस्मिता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में मोदी के अटूट संकल्प, दूरदर्शी राजनेता और दृढ़ नेतृत्व ने न सिर्फ राष्ट्र को उद्देश्यपूर्ण देने की बात हो या सभी भारतीयों के हृदय में एकता और गौरव की नई भावना भी जगाने की बात हो यह राष्ट्र के प्रति मोदी की निःस्वार्थ सेवा व समर्पण भाव को दिखाती है।