Edited By Kuldeep, Updated: 05 Aug, 2025 06:55 PM

राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर कुमार ने संसद में नागर विमानन मंत्री से जानना चाहा कि क्या सरकार की हिमाचल प्रदेश राज्य में संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के अंतर्गत नई हैली टैक्सी स्थापित करने की कोई योजना है।
हमीरपुर (राजीव): राज्यसभा सांसद डा. सिकंदर कुमार ने संसद में नागर विमानन मंत्री से जानना चाहा कि क्या सरकार की हिमाचल प्रदेश राज्य में संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के अंतर्गत नई हैली टैक्सी स्थापित करने की कोई योजना है। उन्होंने बताया कि इसके बारे मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश राज्य में 4 हवाई अड्डों/हैलीपोर्टों शिमला, कुल्लू, रामपुर (एच.) और मंडी (एच.) को जोड़ने वाले 32 आरसीएस मार्ग प्रचालनरत कर दिए गए हैं। सरकार ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश सहित देशभर में 120 नए गंतव्यों तक क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और अगले 10 वर्षों में 4 करोड़ यात्रियों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए संशोधित उड़ान योजना की घोषणा की है।
यह योजना पहाड़ी, आकांक्षी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के जिलों में हैलीपैड और छोटे हवाई अड्डों के निर्माण में भी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मौजूदा गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार हेतु एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसके लिए राज्य सरकार से 369.82 एकड़ भूमि का अनुरोध किया गया है।
इंस्ट्रूमैंट फ्लाइट नियम की शर्तों के तहत 4 सी टाइप विमानों के परिचालन हेतु कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार की योजना बनाई गई है। हवाई अड्डे का विस्तार और विकास भूमि की उपलब्धता, वित्तीय व्यवहार्यता और इसके साथ ही इच्छित विमान परिचालनों से संबंधित अन्य सुविधाओं पर निर्भर होता है। इसलिए किसी भी एयरलाइन द्वारा गग्गल सहित किसी भी हवाई अड्डे से हवाई सेवाएं शुरू करने का निर्णय परिचालन और वाणिज्यिक व्यवहार्यता पर निर्भर करता है।