Edited By Kuldeep, Updated: 18 May, 2025 05:24 PM

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के कारण रिश्तों में खटास और टकराव के कई मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं, परन्तु भोरंज उपमंडल के एक क्षेत्र में एक हैरत और व्यथित कर देने वाले मामले को सुनकर हर व्यक्ति स्तब्ध है।
हमीरपुर/भोरंज (अजय/रवि): सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन के कारण रिश्तों में खटास और टकराव के कई मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं, परन्तु भोरंज उपमंडल के एक क्षेत्र में एक हैरत और व्यथित कर देने वाले मामले को सुनकर हर व्यक्ति स्तब्ध है। इस क्षेत्र की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती और प्रेम प्रसंग में आकर अपनी 2 वर्ष की बच्ची को छोड़ना मुनासिब समझा और उसे घर में रोता बिलखता और घर-बार छोड़ खुद हमेशा के लिए प्रेमी के पास लुधियाना चली गई। मामला 2 फरवरी 2025 का बताया जा रहा है।
लगातार रोती बिलखती बच्ची की आवाज को सुनकर जब महिला के परिजन उसके कमरे में दाखिल हुए तो उसकी मां को कमरे में नहीं देख हैरान हुए और हर जगह तलाश करने के उपरांत भोरंज पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके उपरांत भोरंज पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। उस महिला को पुलिस ने शनिवार को गुरुग्राम से बरामद कर लिया। इंस्टाग्राम पर जिस युवक के प्रेम प्रसंग में आकर महिला ने यह कदम उठाया है वह लुधियाना से ताल्लुक रखता है और वर्तमान में वे दोनों गुरुग्राम में रह रहे थे।
इसके बारे में पुष्टि करते हुए एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि भोरंज थाना में 26 फरवरी को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने उस महिला को शनिवार देर शाम गुरुग्राम से सकुशल बरामद किया है। महिला को पुलिस टीम ने आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।