Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2024 11:20 AM
चोर दिन-दिहाड़े बस्सी बाजार में विश्राम गृह सड़क मार्ग पर स्थित एक घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी उड़ा ले गए। पीड़ित वीना देवी पत्नी अमर चंद निवासी बस्सी बाजार ने बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता है और हर दिन की तरह वह...
भोरंज, (रवि): चोर दिन-दिहाड़े बस्सी बाजार में विश्राम गृह सड़क मार्ग पर स्थित एक घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी उड़ा ले गए। पीड़ित वीना देवी पत्नी अमर चंद निवासी बस्सी बाजार ने बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता है और हर दिन की तरह वह ड्यूटी पर चली गई थी।
उसका पति अमर चंद भी किसी काम से दूसरे गांव गया था, जब वे लगभग तीन बजे घर पहुंचे तो चोर कुंडी सहित घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर अलमारी में रखे सोने के गहने (चेन, नथ, टिक्का, लॉकेट, बालियां व अनूठी इत्यादि) के अलावा लोगों की आर.डी. के जमा किए 18 हजार रुपए चुरा ले गए थे।
चोर अन्य सामान की तलाश में घर का सारा सामान इधर-उधर फेंक गए हैं। भोरंज पुलिस ने मौके पर आकर चोरी का जायजा लिया है। इस बारे में थाना प्रभारी भोरंज सुशांत सिंह ठाकुर का कहना है कि चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। शाम को तलाशी के दौरान मकान मालिक को कुछ पैसे घर में ही मिल गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।