Himachal: भारत इकोनाॅमी में तो पाकिस्तान आतंकवाद में आगे बढ़ रहा : अनुराग

Edited By Kuldeep, Updated: 28 May, 2025 06:37 PM

hamirpur terrorism pakistan exposed

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के उद्देश्य से भारत की ओर से विदेश यात्रा पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के ग्रुप-7 सांसदों के साथ दक्षिण अफ्रीका के...

हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के उद्देश्य से भारत की ओर से विदेश यात्रा पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के ग्रुप-7 सांसदों के साथ दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पहुंचे। यहां पर अनुराग ठाकुर ने प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को संबोधित किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला दुखद, दर्दनाक और मानवता को शर्मसार करने वाला था। भारत ने सदा एक ही बात कही है कि हम किसी को छेड़ते नहीं और अगर हमें कोई छेड़ता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। आज दुनिया पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद से त्रस्त है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति बिल्कुल स्पष्ट जीरो टॉलरैंस की है। पाकिस्तान दुनिया का इकलौता ऐसा देश है जो यूनाइटेड नेशन ऑफ सिक्योरिटी काऊंसिल की आतंकी और आतंकी संगठनों की जो लिस्ट है उसमें सारे 52 नाम पाकिस्तान के ही हैं। पिछले 10 वर्षों में हम 11वें नंबर से दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं। भारत इकोनाॅमी में आगे बढ़ रहा है जबकि पाकिस्तान आतंकवाद में आगे बढ़ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!