Edited By Kuldeep, Updated: 16 Jul, 2025 10:02 PM

सदर थाना के अंतर्गत आते बडू क्षेत्र में स्थित एक स्वीट्स शॉप में मंगलवार रात को एक अज्ञात युवक ने मुंह को रुमाल से ढककर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत आते बडू क्षेत्र में स्थित एक स्वीट्स शॉप में मंगलवार रात को एक अज्ञात युवक ने मुंह को रुमाल से ढककर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देते समय युवक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में जरूर कैद हो गया परंतु युवक द्वारा अपने मुंह को रुमाल से ढकने के चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी। सदर पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक दुकान के मालिक ने दुकान से करीब 1 लाख 30 हजार रुपए और खाने-पीने का सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है।
दुकान के मालिक को चोरी की घटना का पता बुधवार सुबह चला। इसके उपरांत उसने सदर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के उपरांत बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान के साथ नजदीकी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली ताकि उस युवक को आईडैंटिफाई कर गिरफ्तार किया जा सके। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के अन्य मामलों में शामिल रहे लोगों से भी शक के आधार पर पूछताछ की है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चोरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवक मुंह को रुमाल से ढककर करीब आधे घंटे से ऊपर दुकान के अंदर मौजूद रहा और कैश काऊंटर को तोड़ने के साथ अन्य सामान उठा कर चलता बना। मामले की पुष्टि एसपी भगत सिंह ठाकुर ने की है।