Edited By Kuldeep, Updated: 24 Jan, 2025 05:04 PM
स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 16 पदों पर पूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 11 पद होंगे,...
हमीरपुर (ब्यूरो): स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के 16 पदों पर पूर्व सैनिकों के बच्चों के कोटे से बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 11 पद होंगे, जिनके लिए दिसम्बर 2014 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 2-2 पद हैं, जिनके लिए दिसम्बर 2015 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी। वहीं अनुसूचित जनजाति के भूूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए 1 पद है, जिसके लिए दिसम्बर 2019 तक के बैच की अभ्यर्थी पात्र होंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बैचवाइज भर्ती में भाग लेने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने जिला के पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय की लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की स्थिति में 28 जनवरी से पहले विभाग की वेबसाइट ईईएमआई एसएचपीएनआईसीइन पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी नजदीकी रोजगार कार्यालय में भी 29 जनवरी तक अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते हैं।