Edited By Jyoti M, Updated: 07 Nov, 2024 03:36 PM
उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत महल के गांव भ्याड़ सहित समूचे क्षेत्र में उस समय मातम सा छा गया जब गांव के जवान सूबेदार दिनेश कुमार शर्मा की पार्थिव देह तिरंगे में लिपट कर घर पहुंची।
भोरंज, (रवि): उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत महल के गांव भ्याड़ सहित समूचे क्षेत्र में उस समय मातम सा छा गया जब गांव के जवान सूबेदार दिनेश कुमार शर्मा की पार्थिव देह तिरंगे में लिपट कर घर पहुंची। पंचायत प्रधान सुरेंद्र शर्मा के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा जोकि 15-जैक अहमदाबाद गुजरात में कार्यरत था।
बता दें कि सूबेदार बनने के उपरांत विशेष ट्रेनिंग के दौरान पी.टी. परेड करते समय ग्राऊंड में ही हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। अहमदाबाद से उनका शरीर उनके पैतृक गांव भ्याड़ में लाया गया, जहां पर साथ आए करीब एक दर्जन जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया।
अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक कमलेश कुमारी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर जवान सूबेदार दिनेश शर्मा को नम आंखों से विदाई दी।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here