Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2024 09:29 PM
प्रदेश राज्य चयन आयोग ने शनिवार को 4 विभिन्न पोस्ट कोड के परिणाम घोषित किए हैं। इनमें से 3 पोस्ट कोड के लिए हुई डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के बाद 20 पदों के फाइनल परिणाम घोषित किए गए हैं।
हमीरपुर (अजय): प्रदेश राज्य चयन आयोग ने शनिवार को 4 विभिन्न पोस्ट कोड के परिणाम घोषित किए हैं। इनमें से 3 पोस्ट कोड के लिए हुई डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के बाद 20 पदों के फाइनल परिणाम घोषित किए गए हैं। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि डिस्पैंसर (पोस्ट कोड 967) के 11 पदों, फिशरी ऑफिसर (पोस्ट कोड 978) के 2 पदों, सेंटेंरी सुपरिवाइजर( पोस्ट कोड 986) के 3 पदों व वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (मशीनिस्ट) पोस्ट कोड-993 के 4 पदों को भरने के लिए डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करके फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह परिणाम आयोग की वैबसाइट एचपीआरसीए एचपीजीओवी इन पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।