Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 03:11 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को ताशकंद में आईपीयू की असेंबली में आईपीयू के (लोकतंत्र और मानवाधिकार पर स्थायी समिति का ब्यूरो) निर्विरोध सदस्य बनने की मंज़ूरी मिल गई है।
हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को ताशकंद में आईपीयू की असेंबली में आईपीयू के (लोकतंत्र और मानवाधिकार पर स्थायी समिति का ब्यूरो) निर्विरोध सदस्य बनने की मंज़ूरी मिल गई है। दुनिया भर के 4 देशों ने आईपीयू की सीट पर अपना दावा किया था, परंतु बैठक में भारत से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को निर्विरोध पद पर चुना गया। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का नाम सभापति ने लिया, जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई थी। इस अवसर पर अनुराग ठाकुर को बैठक में उपस्थित लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश व भारतीय दल में सम्मिलित अन्य साथी सांसदों ने शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि आईपीयू दुनिया भर के विभिन्न देशों के सांसदों का वैश्विक संगठन है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य अपने सदस्यों के बीच लोकतांत्रिक शासन, अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सांसदों के बीच मित्रता, समझ और सहयोग स्थापित करके मंत्रियों, राजदूतों और अन्य राज्य अधिकारियों द्वारा अंतर-सरकारी स्तर पर संचालित अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को पूरक बनाना है। आईपीयू की स्थापना 130 साल पहले दुनिया के पहले बहुपक्षीय राजनीतिक संगठन के रूप में की गई थी, जो सभी देशों के बीच सहयोग और संवाद को प्रोत्साहित करता है।