Edited By Jyoti M, Updated: 24 Jul, 2025 03:39 PM

विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत ताल अनुभाग में 25 जुलाई को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव ताल, दियोट, बुमाणा, जलगरा, बुठवीं, धनवी, अमनेड़, राहजोल, महल, भ्याड़ और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद...
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत ताल अनुभाग में 25 जुलाई को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते गांव ताल, दियोट, बुमाणा, जलगरा, बुठवीं, धनवी, अमनेड़, राहजोल, महल, भ्याड़ और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।