Edited By Kuldeep, Updated: 23 Dec, 2024 03:53 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जिसमें दिल्ली की आम आदमी पार्टी के झूठे वादे, अधूरे...
हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जिसमें दिल्ली की आम आदमी पार्टी के झूठे वादे, अधूरे काम-काज, सरकार की विफलता और निकम्मेपन पर बिंदुवार उल्लेख है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी द्वारा दिए गए जख्मों की फेरहिस्त बहुत लंबी है जितना गुलाब जामुन में गुलाब और जामुन होता है उतना ही आम आदमी पार्टी में आम है। ये आम नहीं खास लोगों की सरकार है जिसमें 10 साल में दिल्ली तो बेहाल हो गई मगर आप मालामाल हो गई।
उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन से भ्रष्टाचार समाप्त करने का वादा कर सत्ता पाने वाले दिल्ली को लूट रहे हैं। टूटी सड़कें, प्रदूषण, गंदे पानी से दिल्लीवासी परेशान हैं मगर खुद को दिल्ली का मालिक कहने वाले केजरीवाल के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। केजरीवाल ने दिल्ली के सभी स्कूलों को विश्व स्तरीय बनाने की बात की थी लेकिन दिल्ली में 2 लाख से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, 24 घंटे स्वच्छ पानी देने के वादे किए थे परंतु लोग दूषित पानी पीने व टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को नंबर एक बनाने का वादा किया था मगर उन्होंने महंगा पानी देने, सबसे प्रदूषित राजधानी, भ्रष्टाचारी मंत्रियों, विधायकों के जेल जाने, गली-गली में कचरा, सबसे ऊंचे कूड़े के पहाड़ बनाने, देश में सबसे महंगा मुख्यमंत्री आवास बनाने में दिल्ली को नंबर एक बनाया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कोविड काल के दौरान दिल्ली में काम कर रहे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बंगाल एवं अन्य राज्यों के श्रमिकों को न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं दी और महामारी के बीच उन्हें दिल्ली से पलायन करने को मजबूर किया। भ्रष्टाचार मुक्त शासन का नारा देने वाले जल बोर्ड, क्लास रूम, शराब, डीटीसी, हवाला सहित कई घोटाले किए। 15 से अधिक विधायक, मंत्री व आप नेता जेल जा चुके हैं। केजरीवाल ने वर्क फ्रॉम जेल का मॉडल दिया। यह एकमात्र सरकार है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, डिप्टी सीएम और सीएम सभी जेल में थे। दिल्ली की समस्याओं के समाधान करने में आप सरकार विफल रही है। दिल्ली को बचाने का समय आया है, पाप की हांडी 2 बार चढ़ चुकी है मगर आप के पाप की अब हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी।