Bilaspur Incident: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देगी सरकार, हादसे के कारणाें की हाेगी मैजिस्ट्रियल जांच

Edited By Vijay, Updated: 08 Oct, 2025 05:19 PM

government will provide rs 4 lakh each to the families of the deceased

झंडूता तहसील के भल्लू गांव में हुए भयानक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना के तुरंत बाद प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के साथ प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

बिलासपुर/बरठीं (बंशीधर/मुकेश): झंडूता तहसील के भल्लू गांव में हुए भयानक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। घटना के तुरंत बाद प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों के साथ प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी अपना दिल्ली का पूर्व निर्धारित दौरा बीच में ही छोड़कर बुधवार को सीधे दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

मंत्री धर्माणी ने घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम से बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख बांटा और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत हृदयविदारक घटना है, जो पूरे समाज के लिए एक बड़े सदमे की तरह है। सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। 

बरठीं अस्पताल में शोकाकुल परिजनों से मिलने के बाद मंत्री ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को राहत मैनुअल के तहत 4-4 लाख रुपए की तत्काल आर्थिक मदद दी जाएगी। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एडीसी की अध्यक्षता में मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। पात्र पीड़ित परिवारों को इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत भी लाभान्वित किया जाएगा। इसके बाद मंत्री धर्माणी मृतकों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्हाेंने बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को हरिद्वार आने-जाने हेतु फ्री बस पास की सुविधा दी गई है। 

बता दें कि बीते दिन शाम करीब साढ़े 6 बजे शाहतलाई-घुमारवीं सड़क पर भल्लू पुल के पास एक बस पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गई थी। इस हादसे में 16 लाेगाें की माैत हाे गई है, जबकि 2 बच्चाें काे सुरक्षित मलबे से निकाला गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!