सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर दे रही विशेष बल: डॉ. शांडिल

Edited By Jyoti M, Updated: 19 Feb, 2025 09:29 AM

government is giving special force on education and health sector

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दे रही है। डॉ. कर्नल शांडिल यहां राजकीय...

हिमाचल डेस्क। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दे रही है। डॉ. कर्नल शांडिल यहां राजकीय महाविद्यालय सोलन में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. शांडिल ने समारोह के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन एवं समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही सबसे सर्वोत्तम गहना है। सोलन आज प्रदेश में शिक्षा का हब बनकर उभरा है। वर्तमान के प्रतिर्स्पाधात्मक युग में छात्रों के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने आगामी सत्र में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा आरम्भ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी आदर्श डे बोर्डिंग विद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। इन विद्यालयों के माध्यम से छात्रों को एक ही स्थान पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं बेहतर खेल सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक समारोह से जहां विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपनी संपूर्ण ऊर्जा समय का सदुपयोग कर अपने भविष्य निर्माण में लगाएं।
उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि नशे की प्रवृत्ति से स्वयं भी बचे तथा दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह दुर्व्यसनों से बचने के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद और संगीत में भी रुचि लें। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वह विद्यार्थियों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें।

डॉ. शांडिल ने कहा कि हमें प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देने की आवश्यकता है। इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए तभी हम प्रदेश को मरुस्थल बनने से रोक सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से महाविद्यालय प्रबंधन को 31 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एच.एल. शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कॉलेज स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन (सीएससीए) के अध्यक्ष रमणीक अटल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

जोगेंद्रा बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, पूनम शांडिल, नगर निगम सोलन के पार्षद राजीव कौड़ा, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक जतिन साहनी, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शिव कुमार, संधीरा सिंह सीनू, ज़िला युवा सोलन कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन कश्यप, राज्य मीडिया कांग्रेस समन्वयक शोभित मैहल, प्रभारी सोशल मीडिया सक्षम शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता राहुल कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित अध्यापक व विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!