Himachal: सरकार ने दिया पदोन्नति का तोहफा, सतवंत अटवाल सहित ये 5 सीनियर IPS अफसर बने DG, अधिसूचना जारी

Edited By Vijay, Updated: 14 Jan, 2026 07:09 PM

government has promoted these 5 senior ips officers to the rank of dg

हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन अधिकारियों को अब पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट किया गया है।

शिमला (राक्टा): हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन अधिकारियों को अब पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रमोट किया गया है। इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग की ओर से औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह निर्णय पुलिस बल के उच्च स्तर पर प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में लिया गया है।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार राज्य में अपनी सेवाएं दे रहे 3 वरिष्ठ अधिकारियों को नियमित आधार पर डीजी पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक-सह-कमांडैंट जनरल (होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) के पद पर तैनात आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी, नई दिल्ली में प्रधान रैजीडैंट कमिश्नर अजय कुमार यादव तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं) अभिषेक त्रिवेदी शामिल हैं। अब ये तीनों अधिकारी डीजी रैंक की जिम्मेदारियां संभालेंगे।

सरकार ने उन अधिकारियों का भी ध्यान रखा है जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश से बाहर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस अधिकारी सतिंदर पाल सिंह और एन. वेणुगोपाल को प्रोफार्मा आधार पर महानिदेशक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। इसका अर्थ है कि राज्य कैडर में वापस लौटने पर उनकी वरिष्ठता और पद डीजी स्तर का माना जाएगा।

जारी की गई अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह पदोन्नति भविष्य की तिथि यानी 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। पदोन्नत किए गए सभी अधिकारी वर्ष 1995 और 1996 बैच के आईपीएस हैं। सरकार ने इन्हें लेवल-16 के तहत पे-मैट्रिक्स में रखा है, जिसके अनुसार इनका वेतनमान अब 2,05,400 रुपये से लेकर 2,24,400 रुपए के बीच होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!