अनुराग ठाकुर ने अमृत कलश के लिए एकत्रित की मिट्टी

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Sep, 2023 09:06 PM

gagret anurag thakur amrit kalash soil collected

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा जसवाला गांव में केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह...

गगरेट (हनीश): मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सोमवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा जसवाला गांव में केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने स्वयं इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हर घरद्वार जाकर अमृत कलश के लिए मिट्टी एकत्रित करते हुए लोगों को इस मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अपने नाम से ही अपने अर्थ की अभिव्यक्ति करता है। उन्होंने कहा कि अब हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं और इसके लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि 1857 से 1947 तक 90 वर्षों तक स्वतंत्रता के लिए एक लंबा संघर्ष किया गया और अनगिनत ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों ने इस उद्देश्य के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति, जो दिल में देशभक्ति से भरा हुआ है, उन लोगों के लिए जिन्होंने बलिदान दिया है, हाथ में मिट्टी लेकर संकल्प लेकर और श्रद्धांजलि अर्पित करके संकल्प से सिद्धि की इस यात्रा को शुरू करने की परिकल्पना कर सकता है।

ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे यह सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, नागरिक और बच्चा श्रेष्ठ भारत के निर्माण के विचार से भावनात्मक रूप से जुड़े। उन्होंने कहा कि 1-30 सितम्बर तक प्रत्येक घर, वार्ड और गांव से एक बर्तन में मिट्टी या अनाज इक_ा किया जाएगा, इसके बाद 1-13 अक्तूबर तक ब्लॉक में और बाद में 22-27 अक्तूबर तक राज्य स्तर पर इसका पालन किया जाएगा। अंत में 28-30 अक्तूूबर के बीच ये 7,500 बर्तन देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे महान वीरों के सम्मान में इन अमृत कलशों की मिट्टी दिल्ली में बनी अमृत वाटिका में रखेंगे, जो प्रत्येक नागरिक को याद दिलाती रहेगी कि हमें अमृत काल में भारत को महान बनाना है।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, भंजाल जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित प्राणनाथ शर्मा, भाजपा मंडल गगरेट अध्यक्ष राजीव राजू, जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष राजीव कालिया, विजय चौधरी, गगरेट मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा राजू और उपप्रधान अंबोटा जॉनी ठाकुर समेत भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!