Edited By Vijay, Updated: 12 Oct, 2024 04:19 PM
बैजनाथ उपमंडल के संसाई गांव से ताल्लुक रखने वाले कोस्टगार्ड कमांडैंट राकेश कुमार राणा का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
पपरोला: बैजनाथ उपमंडल के संसाई गांव से ताल्लुक रखने वाले कोस्टगार्ड कमांडैंट राकेश कुमार राणा का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि 2 सितम्बर को गुजरात के पोरबंदर में समंदर के पास मोटर टैंकर हरी लीला के एक क्रू मैंबर के जख्मी होने पर भारतीय तटरक्षक बल को मदद के लिए इमरजैंसी कॉल आई। इस दौरान कमांडैंट राकेश राणा के नेतृत्व में कोस्टगार्ड ने टीम को एडवांस्ड लाइट हैलीकॉप्टर एएलएच 835 स्क्वाड्रन के साथ राहत कार्य के लिए भेजा। हालांकि खराब मौसम के कारण हैलीकॉप्टर को इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिससे वह समंदर में गिर गया। इस दुर्घटना में राकेश राणा सहित कोस्टगार्ड के 2 अन्य अधिकारी शहीद हो गए थे।
सूबेदार बलदेव सिंह राणा और मां मीरा राणा के घर 7 नवम्बर 1985 को जन्मे कमांडैंट राकेश राणा एक प्रतिष्ठित फौजी परिवार से संबंधित थे और देश की सेवा करने वाले चौथी पीढ़ी के सैनिक थे। राकेश ने 2006 में भारतीय तटरक्षक बल में कमीशन प्राप्त किया था और अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें महज 39 वर्ष की आयु में कमांडेंट रैंक पर पदोन्नत किया गया था। उनके अद्वितीय साहस और वीरता के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले। हाल ही में, उन्होंने गुजरात में प्रतिकूल मौसम के दौरान कई बचाव अभियानों में 61 लोगों को सुरक्षित निकाला, जिसमें 15 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल थे।
कमांडैंट राकेश राणा अपने पीछे पत्नी सोनिया और 8 साल की बेटी अमायरा को छोड़ गए हैं। अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार और बैजनाथ क्षेत्र के नागरिकों ने उनके सर्वोच्च बलिदान पर गर्व व्यक्त किया। इस अवसर पर उनकी यूनिट ने उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here