Edited By Vijay, Updated: 09 Dec, 2025 03:42 PM

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बेरोजगारी का फायदा उठाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना सदर के तहत आने वाले आईटीआई क्षेत्र में एक युवक को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाया गया है।
बिलासपुर (बंशीधर): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बेरोजगारी का फायदा उठाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना सदर के तहत आने वाले आईटीआई क्षेत्र में एक युवक को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कुल्लू निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित नोबल गुप्ता निवासी प्लॉट नंबर-50, आईटीआई बिलासपुर ने बताया कि उसकी मुलाकात कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। उस व्यक्ति ने नोबल गुप्ता को विश्वास में लेते हुए दावा किया कि वह उसकी नौकरी रेलवे या शिमला सचिवालय में लगवा देगा। सरकारी नौकरी के झांसे में आकर पीड़ित ने आरोपी की बातों पर भरोसा कर लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने गत 9 जनवरी को बैंक ट्रांसफर के माध्यम से अपने खाते में 5 लाख रुपए डलवा लिए।
पैसे ट्रांसफर होने के बाद जब काफी समय बीत गया और न तो नौकरी मिली और न ही आरोपी ने पैसे लौटाए, तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित का आरोप है कि अब आरोपी ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया है। परेशान होकर नोबल गुप्ता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना सदर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की आगामी जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नौकरी लगवाने वाले ऐसे दलालों से सावधान रहें।