Shimla: लिंडीधार में फिर ढहा फोरलेन का डंगा, कैथू में भूस्खलन से डेढ़ दर्जन घरों को खतरा

Edited By Vijay, Updated: 03 Jul, 2025 10:57 PM

fourlane wall collapsed again in lindidhar landslide in kethu

राजधानी शिमला में बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है। ढली के साथ लगते लिंडीधार गांव में फोरलेन का डंगा वीरवार को दोबारा ढह गया, जिससे वहां आसपास खड़े लोगों ने भाग कर जान बचाई।

शिमला (वंदना): राजधानी शिमला में बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है। ढली के साथ लगते लिंडीधार गांव में फोरलेन का डंगा वीरवार को दोबारा ढह गया, जिससे वहां आसपास खड़े लोगों ने भाग कर जान बचाई। पिछले कई दिनों से यहां पर भूस्खलन होने से आसपास के गांवों के कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। वीरवार दोपहर को यहां पर दोबारा से भूस्खलन होने से ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ गई है। यहां के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं। बारिश होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं। यहां करीब 7 मकान खतरे की जद में हैं। लोगों ने मकान खाली भी कर दिए हैं। लिंडीधार गांव सहित चमियाणा गांव तथा चलौंठी, भट्टाकुफर, माठू कालोनी व ढली के फोरलेन के साथ लगते लोग इन दिनों डर-डर कर जी रहे हैं। वहीं शहर में मूसलाधार बारिश होने से ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
PunjabKesari

शहर के कैथू में एम्बुलैंस रोड का निर्माण किया गया है। यहां पर वीरवार को भूस्खलन होने से आसपास के कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। तिरपाल से जगह को कवर कर दिया गया है। पार्षद कांता सुयाल ने बताया कि भूस्खलन होने से सड़क के ऊपर और नीचे दोनों ओर करीब डेढ़ दर्जन मकान बने हुए है, ऐसे में इन पर खतरा बना हुआ है। हालांकि अभी मकान खाली नहीं करवाए गए हैं लेकिन बारिश के दौरान लोग घरों से बाहर आ जाते हैं। इसके अलावा कई पेड़ भी गिरने की कगार पर हैं। वीरवार को शिमला में दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे शहर में जगह-जगह पर जलभराव हुआ है। कई दुकानों में पानी भी घुस गया, साथ ही नालियां और नाले बंद हो गए। वहीं छोटा शिमला में सड़क पर गहरी दरारें आ गई हैं। यहां पर सड़क बीच से धंसना शुरू हो गई है।

तबाही जारी, मेयर समेत अफसर फील्ड से गायब
शिमला में बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है, लेकिन नगर निगम प्रशासन फील्ड से गायब हो गया है। मेयर सुरेंद्र चौहान दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने के लिए गए हैं। डिप्टी मेयर भी अवकाश पर हैं, जबकि निगम के अफसर कुछ विदेश टूअर पर गए हैं, ऐसे में लोगों की सुध लेने के लिए कोई फील्ड में नहीं है। वहीं मेडिकल लीव पर गए नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री वीरवार को कार्यालय लौट आए हैं। आयुक्त ने कार्यालय में बैठकर कई महत्वपूर्ण फाइलें निपटाईं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!