Edited By Vijay, Updated: 15 Mar, 2023 11:20 PM

शिमला में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर कांंग्रेस वार्डों में फ्राॅड वोट बन रही है। यह आरोप बुधवार को शिमला भाजपा के नगर निगम चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाए।
शिमला (राजेश): शिमला में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर कांंग्रेस वार्डों में फ्राॅड वोट बन रही है। यह आरोप बुधवार को शिमला भाजपा के नगर निगम चुनाव के प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लगाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस गवर्नमैंट पूरी तरह कन्फ्यूज है। कांग्रेस द्वारा वोट बनाने की प्रक्रिया को बदलना साफ दर्शाता है कि वह फ्रॉड वोट को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अधिकारियों के ऊपर दबाव डालकर 100 से 500 वोट तक अपने वार्ड में फ्रॉड बनवा रहे हैं, एक आधार कार्ड और किराएदार दिखाकर बड़ी संख्या में लोग शिमला में वोट बनाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन इस तरह की राजनीति कर कांग्रेस नगर निगम के चुनाव नहीं जीत पाएगी।
एक व्यक्ति दो बार वोट दे तो ये ऑब्जैक्शनेबल
सुखराम ने कहा कि 6 महीने में अगर एक व्यक्ति दो बार वोट दे तो यह ऑब्जैक्शनेबल है। हाल ही में हिमाचल में विधानसभा चुनाव हुए हैं और वही लोग नगर निगम में भी वोट डालेंगे यह ठीक नहीं है। कांग्रेस के नेताओं को यह समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी 2017 की वोटर लिस्ट के बारे में बात करती है तो कभी 2022 की वोटर लिस्ट के बारे में जिससे मतदाता भी चिंतित हैं।
वोटर लिस्ट में गड़बड़झाला
सुखराम ने कहा कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में गड़बड़झाला का संशय सामने आया है। वार्ड नंबर 5 समरहिल में एमसी लिमिट के बाहर के वोट भी बनाए जा रहे हैं, यह कांग्रेस और वामपंथियों का असल चेहरा सामने आया है। ब्लॉक लेवल ऑफिसर वोट को वैरीफाई करे बिना ही वोट बना रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि इसका निर्वहन निष्पक्ष रूप से किया जाए। एक ही एड्रैस प्रूफ पर अनेकों वोटों का पंजीकरण हो रहा है जोकि गलत है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here