Una: आईएसबीटी ऊना में यात्रियों को हर पल सता रहा ये डर, नगर निगम का अभियान भी नहीं आया काम

Edited By Vijay, Updated: 04 May, 2025 03:58 PM

isbt una

आईएसबीटी ऊना में इन दिनों आवारा कुत्तों की भरमार है। इन कुत्तों से यात्री बेहद खौफजदा हैं। यात्री जब बस अड्डे में इन आवारा कुत्तों के पास से गुजरते हैं तो उनके मन में डर रहता है कि कहीं यह उन पर पीछे से हमला न कर दें।

ऊना (मनोहर): आईएसबीटी ऊना में इन दिनों आवारा कुत्तों की भरमार है। इन कुत्तों से यात्री बेहद खौफजदा हैं। यात्री जब बस अड्डे में इन आवारा कुत्तों के पास से गुजरते हैं तो उनके मन में डर रहता है कि कहीं यह उन पर पीछे से हमला न कर दें। दिन के अलावा रात के समय तो यह बस अड्डा आवारा कुत्तों की शरणस्थली बना हुआ होता है। ऐसे में रात के समय बस अड्डा ऊना में आने वाले यात्री भी इन कुत्तों के कारण परेशान है।

ऊना शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कुछ माह पूर्व नगर निगम ऊना द्वारा नसबंदी अभियान भी चलाया गया था। इस दौरान दर्जनों आवारा कुत्तों की नसबंदी की गई थी। कुत्तों की नसबंदी करने वाली टीम सुबह ही निकलती थी और शहर से आवारा कुत्तों को पकड़कर मलाहत ले जाती थी। वहां इन कुत्तों की नसबंदी के उपरांत वहीं इन्हें छोड़ा जाता था, जहां से इन्हें पकड़ा जाता था।

ऊना शहर ही नहीं, बल्कि गांव स्तर तक आवारा कुत्ते आतंक मचा रहे हैं। इन कुत्तों के पास से गुजरना आसान काम नहीं है। रात के समय ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा कुत्ते लोगों के पीछे भी भागते हैं। इस समस्या से ग्रामीण भी काफी परेशान हैं। वहीं एमआरसी ग्रुप ऊना के एमडी प्रवेश शर्मा ने माना कि बस अड्डा ऊना में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के अधिकारियों को लिखा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

236/5

20.0

Lucknow Super Giants

23/2

3.5

Lucknow Super Giants need 214 runs to win from 16.1 overs

RR 11.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!