Edited By Vijay, Updated: 22 Dec, 2023 08:36 PM
हिमाचल प्रदेश वन विभाग को 45 वन रक्षक मिले हैं। वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में चम्बा, धर्मशाला, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, नाहन, रामपुर, शिमला, वन्यप्राणी धर्मशाला व वन्यप्राणी शिमला के 45 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश वन विभाग को 45 वन रक्षक मिले हैं। वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में चम्बा, धर्मशाला, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, नाहन, रामपुर, शिमला, वन्यप्राणी धर्मशाला व वन्यप्राणी शिमला के 45 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया। शुक्रवार को वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में आयोजित वन रक्षकों के 71वें सत्र के दीक्षांत समारोह में अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल शोध एवं प्रशिक्षण प्रदीप ठाकुर ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र, मैडल व ट्राॅफी से सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि प्रदीप ठाकुर ने सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रशिक्षुओं को अपने कार्य क्षेत्र में जाकर प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त किए ज्ञान को समुचित रूप से जनता के लाभ के लिए तथा नियम-कानून का पालन करते हुए प्रयोग करने पर बल दिया। इस मौके पर वन प्रशिक्षण संस्थान चायल की निदेशक संगीता महला, संयुक्त निदेशक परमिन्दर सिंह, उपनिदेशक वन प्रशिक्षण संस्थान चायल मोहित दत्ता, प्रचार मंडल शिमला से संतोष कुमार ठाकुर एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंडी के धर्मपाल रहे टॉपर
71वें बैच शैक्षिक टॉपर मंडी वन मंडल के धर्मपाल रहे जबकि वन मंडल सुकेत के रोशन लाल दूसरे व कुल्लू के विकास चंद तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में वन मंडल ठियोग के अंकुश राजवंश प्रथम, वन मंडल चुराह के तेज सिंह दूसरे व वन मंडल नूरपुर के संजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार वन मंडल मंडी के धर्मपाल को दिया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here