Kangra: कृषि विश्वविद्यालय में अब बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों को भी मिलेगा प्रमाण पत्र

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Dec, 2024 04:47 PM

palampur agricultural university certificate

कृषि विश्वविद्यालय में अब बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों को भी समयावधि के अनुरूप प्रमाण पत्र मिल पाएगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस महाविद्यालय में स्नातक स्तर के विद्यार्थी इस प्रणाली का लाभ उठा पाएंगे।

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय में अब बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थियों को भी समयावधि के अनुरूप प्रमाण पत्र मिल पाएगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस महाविद्यालय में स्नातक स्तर के विद्यार्थी इस प्रणाली का लाभ उठा पाएंगे। इसके अंतर्गत प्रथम वर्ष के पश्चात पढ़ाई छोडने पर सर्टीफिकेट, 2 वर्ष के पश्चात डिप्लोमा, तृतीय वर्ष के पश्चात डिग्री और 4 वर्ष का कोर्स पूरा करने पर ऑनर्स की उपाधि प्राप्त होगी। ऐसी प्रणाली लागू करने वाला कृषि विश्वविद्यालय राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। एनईपी-2020 को वर्तमान सत्र से बी.एससी. (ऑनर्स) कृषि कार्यक्रम में भी लागू किया गया है। यह जानकारी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन कुमार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी।

क्रैडिट रिकार्ड डिजीलाॅकर के माध्यम से उपलब्ध होगा
विश्वविद्यालय ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रैडिट एबीसी की प्रक्रिया को अपनाकर छात्रों के अकादमिक रिकार्ड के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया आंरभ की है। ऐसे में अब तक 1023 विद्यार्थियों के 3030 क्रैडिट रिकार्ड किए गए हैं, जो विद्यार्थियों को डिजीलाॅकर के माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। वहीं लगभग 1500 छात्रों की स्वचालित स्थायी खाता रजिस्ट्री यानि कि एपीएएआर आईडी बनाई गई है। विश्वविद्यालय ने अपने पुस्तकालय के वास्तविक पाठकों के लिए रिमोट लॉगइन के माध्यम से ई-लर्निंग संसाधनों, ई-जर्नल और ई-पुस्तकों के लिए दूरस्थ पहुंच के लिए सेवाएं देने का निर्णय लिया है।

राइफल फायरिंग सिम्युलेटर को स्वीकृति
विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और 62 छात्रों ने एसआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है, 17 ने नैट उत्तीर्ण किया है, 40 से अधिक छात्रों ने विभिन्न छात्रवृत्तियां प्राप्त की हैं, 63 छात्रों ने एनसीसी सी प्रमाण पत्र और 72 छात्रों ने एनसीसी बी प्रमाण पत्र उत्तीर्ण किया है, 75 से अधिक छात्रों को विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों में प्लेसमैंट मिला है और तरुण कमल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। विश्वविद्यालय के लिए राइफल फायरिंग सिम्युलेटर को निदेशालय द्वारा स्वीकृति दी गई है।

ई-पैंशन प्रणाली से जुड़ेंगे पैंशनधारक
पेपरलैस संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय अपने पैंशनधारकों को भी ई-पैंशन प्रणाली के अंतर्गत लाने जा रहा है। इसका लगभग 1500 पैंशनधारकों को लाभ मिलेगा। पहले ही कर्मचारी वर्ग को ई-सैलरी के अंतर्गत लाया जा चुका है। दीक्षांत समारोह की भांति अब दीक्षांत आरंभ की भी शुरूआत की गई है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को अब प्रवेश लेने के पश्चात पहले 15 दिन तक क्लास लगाने के स्थान पर उन्हें विश्वविद्यालय के माहौल में ढालने के लिए इंटरैक्शन सैशन के माध्यम से तैयार किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!