Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2024 08:57 PM
क्षेत्र के तहत खैर कटान का मामला सामने आया है। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने फोरैस्ट एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है।
जोल (नरेन्द्र): क्षेत्र के तहत खैर कटान का मामला सामने आया है। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने फोरैस्ट एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। वन खंड अधिकारी चरणजीत ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि चौली वन बीट के फोरैस्ट गार्ड की तरफ से मिली सूचना के मुताबिक यूपीएफ वन क्षेत्र बेहलां में खैर के वृक्ष को कटे हुए पाया गया है।
इस दौरान जांच के बाद खैर के 14 मौछे बरामद किए गए। इस संबंध में पूरे क्षेत्र की छानबीन की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह अवैध कटान किसने किया है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।