Edited By Vijay, Updated: 30 Apr, 2025 05:59 PM

मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर की टिहरा उपतहसील के अंतर्गत आने वाले बांदल गांव में बुधवार को एक तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई।
धर्मपुर (शर्मा): मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर की टिहरा उपतहसील के अंतर्गत आने वाले बांदल गांव में बुधवार को एक तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए की नकदी व गहने आग की भेंट चढ़ गए हैं। अहम बात यह है कि जिस प्रभावित के साथ यह घटना घटी है, उसके बेटे की शादी है और आज उसने अपनी बहू को शगुन देने के लिए सिक्किम के गंगटोक में जाना था, लेकिन उससे पहले ही शगुन का सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार इस तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर संदीप शर्मा पुत्र प्रकाश चंद रहते थे। सुबह 8 बजे संदीप और उनकी पत्नी, जोकि दोनों शिक्षा विभाग में केंद्रीय मुख्याध्यापक के पदों पर तैनात हैं, अपनी ड्यूटी पर चले गए थे। करीब साढ़े 8 बजे जब पेंट करने वाले मजदूर आए तो उन्होंने देखा कि घर की ऊपरी मंजिल से धुआं निकल रहा है। इसकी सूचना उन्होंने निचली मंजिल में रहे संदीप शर्मा के माता-पिता को दी। इसके बाद आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई।
जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक कमरों में रखा सारा सामान व 10 लाख रुपए की नकदी व गहने आग की भेंट चढ़ चुके थे। टिहरा उपतहसील के नायब तहसीलदार शशिपाल शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों को घटनास्थल पर नुक्सान का आकलन करने भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार को नियमानुसार राहत दी जाएगी। घटना की पुष्टि टिहरा पुलिस चौकी प्रभारी सुनील ठाकुर ने की है।
8 मई को होनी थी शादी
बता दें कि संदीप शर्मा के बड़े बेटे की शादी 8 मई को होनी थी और इसी के चलते उन्होंने शादी का सारा सामान, गहने व नकदी कमरों में ही रखी थी। संदीप शर्मा के पिता प्रकाश चंद ने 3 मंजिला मकान बनाया है, जिसकी दूसरी मंजिल के 3 कमरों में संदीप शर्मा रहते हैं। संदीप शर्मा के अनुसार उन्हें इस घटना में करबी 40 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here