Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 09:12 PM

भरेड़ी के साथ लगते जंगल में आज सोमवार बाद दोपहर लगी आग की वजह से विश्राम गृह भरेड़ी के चौकीदार भवन के साथ भारी मात्रा में रखी गई लकड़ी में आग लगने से करीब 40 क्विंटल लकड़ी और चौकीदार भवन का एक हिस्सा आग की भेंट चढ़ गया।
भोरंज (रवि) : भरेड़ी के साथ लगते जंगल में आज सोमवार बाद दोपहर लगी आग की वजह से विश्राम गृह भरेड़ी के चौकीदार भवन के साथ भारी मात्रा में रखी गई लकड़ी में आग लगने से करीब 40 क्विंटल लकड़ी और चौकीदार भवन का एक हिस्सा आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी के अनुसार बाद दोपहर विश्राम गृह भरेड़ी के करीब 15 मीटर दूरी पर जंगल से होकर गुजरने वाली सड़क के किनारे चीड़ के पत्तों में आग लग गई जिसने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। विश्राम गृह भवन के ठीक नीचे लगी आग की वजह से विश्राम गृह परिसर में भारी मात्रा में रखी गई लकड़ी (बालन) में आग लग गई, साथ ही चौकीदार का भवन भी चपेट में आ गया। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया।
इस बारे में फोरैस्ट गार्ड भरेड़ी योगराज का कहना है कि सड़क से जाते किसी व्यक्ति ने आग लगा दी होगी, जिससे विश्राम गृह परिसर में रखी गई आम की करीब 40 क्विंटल लकड़ी जिसमें अधिकांश बालन खराब हो चुका था, जल गया है। आग की वजह से चौकीदार भवन का कुछ हिस्सा जल गया है, जिसे दमकल टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया है।