Edited By Vijay, Updated: 16 Aug, 2024 04:18 PM
मां की ममता सभी में एक जैसी होती है, चाहे वह इंसान हो या जानवर। ऐसा ही एक मामला डल्हौजी में देखने को मिला जब एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान गंवा बैठी, वहीं बच्चे को भी नहीं बचा पाई।
डल्हौजी (शमशेर): मां की ममता सभी में एक जैसी होती है, चाहे वह इंसान हो या जानवर। ऐसा ही एक मामला डल्हौजी में देखने को मिला जब एक मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान गंवा बैठी, वहीं बच्चे को भी नहीं बचा पाई। डल्हौजी नगर के डंपिंग यार्ड में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के साथ लगते पेड़ पर भालू का एक बच्चा चढ़ गया। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया तथा वहीं चिपक गया, जिसको देखकर मादा भालू ममतावश उसको बचाने के लिए ऊपर चढ़ी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई और उसकी भी मौत हो गई।
सुबह जैसे ही लोगों ने मादा भालू और उसके बच्चे को ट्रांसफार्मर पर लटके देखा तो इसकी सूचना नगर परिषद, वन विभाग और बिजली विभाग को दी, जिसके बाद अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दोनों के मृत शरीर को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहां मौजूद वन मंडल अधिकारी डल्हौजी रजनीश महाजन ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली वह मौके पर पहंचे। उन्होंने बताया कि नगर परिषद एवं बिजली विभाग के लोगों के साथ वन विभाग के लोगों ने भी संयुक्त रूप से प्रयास करके दोनों शवों को नीचे उतारा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here