Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2024 06:06 PM
चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी के डियूर बाजार में एक मेडिकल स्टोर आग की भेंट चढ़ गया, जिसके चलते अढ़ाई लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।
भड़ेला (चुनी लाल): चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी के डियूर बाजार में एक मेडिकल स्टोर आग की भेंट चढ़ गया, जिसके चलते अढ़ाई लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार मान सिंह पुत्र मेला राम निवासी गांव बंजला डियूर बाजार में मेडिकल स्टोर चल रहा था। उसने रमेश कुमार पुत्र चंद राम गांव भिंगा से दुकान किराए पर ली थी। मान सिंह बाजार से कोई जरूरी सामान लाने गया था। इस दौरान उसकी दुकान में आग भड़क उठी।
इस दौरान आसपास के दुकानदार व अन्य स्थानीय लोग अपने स्तर पर मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। वहीं अग्निशमन विभाग सलूणी व किहार पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलने के तुरंत बाद किहार थाना की पुलिस टीम व सलूणी से अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मेडिकल स्टोर के अंदर मौजूद दवाइयां व तमाम सामान राख के ढेर में तब्दील हो चुका था।
डियूर पंचायत के उपप्रधान अजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। राजस्व विभाग की तरफ से पटवारी ने मौके पर नुक्सान के आकलन की रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेजी। पुलिस टीम ने प्रभावितों व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए। घटना की पुष्टि डियूर पंचायत के उपप्रधान अजय कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है तथा प्रभावितों की हरसंभव मदद करने की मांग की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here