Chamba: फ्लाइंग स्क्वायड करेगा माणी बीट में अवैध कटान मामले की जांच

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 08:09 PM

flying squad will investigate illegal felling case in mani beat

जिले के वन परिक्षेत्र मसरूंड की माणी बीट में हुए अवैध कटान मामले की जांच के लिए वन विभाग ने एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी डीएफओ प्लाइंग स्क्वायड की अध्यक्षता में अवैध कटान की जांच करेगी।

चम्बा (काकू): जिले के वन परिक्षेत्र मसरूंड की माणी बीट में हुए अवैध कटान मामले की जांच के लिए वन विभाग ने एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी डीएफओ प्लाइंग स्क्वायड की अध्यक्षता में अवैध कटान की जांच करेगी। कमेटी में 7 सदस्य शामिल किए गए हैं। इसमें फ्लाइंग स्क्वायड के आरओ, डिप्टी आरओ व फोरैस्ट गार्ड शामिल हैं। यह टीम माणी बीट का निरीक्षण करेगी। इस दौरान पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच करेगी और 20 दिन के भीतर रिपोर्ट सरकार को भेजेगी। वहीं मुख्य वन अरण्यपाल चम्बा को निर्देश दिए गए हैं कि जांच के दौरान कमेटी को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने में सहयोग करें।

अब जांच में बड़े खुलासे हो सकते हैं। समाजसेवी भुवनेश्वर शर्मा ने आरोप लगाया था कि मसरूंड वन परिक्षेत्र की माणी बीट में बड़े स्तर पर अवैध कटान हुआ है। वनकाटुओं द्वारा हरे पेड़ों को काटा गया है। कटान के बाद अब पेड़ों के ठूंठ तक जला दिए हैं, लेकिन विभाग की ओर से उचित कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी सांझा भी की गई, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाए हैं।

ऐसे में विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि विभाग की ओर से सिर्फ चंद लोगों के पर्चे काटे गए हैं। इस अवैध कटान में कुछ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत होने की संभावना है। अधिकारी वन माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। इन शिकायतों के बाद वन विभाग ने अब कमेटी गठित की है। यह कमेटी पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी। जांच में विभागीय स्तर पर कोताही पाए जाने पर अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। डीएफओ चम्बा कृतज्ञ कुमार ने पुष्टि कि कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!