Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 04:44 PM
पठानकोट-भरमौर एनएच पर बनीखेत के उघराल के समीप सड़क किनारे वन भूमि में अवैध डंपिंग करने पर विभाग ने एक व्यक्ति को 50,000 रुपए जुर्माना किया है। वहीं भवन निर्माण से निकलने वाले मलबे को दोबारा वन भूमि पर न फैंकने के निर्देश दिए हैं।
बनीखेत (पार्थ) : पठानकोट-भरमौर एनएच पर बनीखेत के उघराल के समीप सड़क किनारे वन भूमि में अवैध डंपिंग करने पर विभाग ने एक व्यक्ति को 50,000 रुपए जुर्माना किया है। वहीं भवन निर्माण से निकलने वाले मलबे को दोबारा वन भूमि पर न फैंकने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग की टीम ने यहां कंटीली तारें लगा दी हैं ताकि दोबारा से यहां मलबा न फैंका जा सके।
वहीं क्षेत्र के वन रक्षक व अन्य टीमों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएफओ डल्हौजी रजनीश महाजन ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर जांच की गई तथा मलबा फैंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पर्चा काटा गया है। इस दौरान 50,000 रुपए का चालान किया गया है।