Edited By Jyoti M, Updated: 09 Dec, 2025 01:04 PM

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों एक नया और खतरनाक संकट छाया हुआ है—जंगली भालुओं का बढ़ता आतंक। कभी केवल जंगलों तक सीमित रहने वाले भालू अब खुलकर रिहायशी इलाकों और लोगों के घरों तक पहुँच रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में इन दिनों एक नया और खतरनाक संकट छाया हुआ है- जंगली भालुओं का बढ़ता आतंक। कभी केवल जंगलों तक सीमित रहने वाले भालू अब खुलकर रिहायशी इलाकों और लोगों के घरों तक पहुँच रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में भारी दहशत है।
रात के अंधेरे में रसोई पर हमला
स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि भालू अब केवल सड़कों या बाजारों के पास नहीं दिखते, बल्कि रात के समय घरों में घुसकर रसोई से खाने-पीने का सामान चुराने लगे हैं। इस हफ्ते डलहौजी के खोलपुखर क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई।
एक जंगली भालू लोहे के बाड़े को पार करता हुआ सीधे एक घर की रसोई की खिड़की तक पहुँचा। कुछ ही मिनटों में, उसने उस खिड़की को तोड़ डाला और अंदर घुस गया। भालू ने आराम से रसोई में रखा भोजन उठाया और मौके से चला गया।

सीसीटीवी फुटेज ने उड़ाए होश
सुबह जब घर के मालिक, जगदीश कुमार, जागे और टूटी हुई खिड़की देखी, तो उन्हें लगा कि शायद कोई चोर आया है। लेकिन जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जाँची, तो जो मंजर सामने आया, उसे देखकर उनके होश उड़ गए।
फुटेज में साफ दिखा कि एक विशाल भालू खिड़की तोड़कर अंदर घुस रहा है। भालू करीब पाँच मिनट तक रसोई के अंदर रहा। जगदीश कुमार ने बताया कि भालू पहले उनके कमरे के दरवाजे को भी सूंघता हुआ दिखा, गनीमत रही कि वह उस कमरे में नहीं आया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। यह पहली घटना नहीं है; डलहौजी में पिछले कुछ समय से भालुओं द्वारा खिड़कियाँ तोड़कर रसोई से सामान चुराने की ऐसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसने लोगों को खौफ में डाल दिया है।
वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग
जगदीश कुमार और अन्य स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है। उनका कहना है कि इस बढ़ते भालू आतंक पर जल्द से जल्द प्रभावी नियंत्रण किया जाए, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान को टाला जा सके।