Edited By Vijay, Updated: 30 Sep, 2024 09:36 PM
हिमाचल प्रदेश के उद्योगों के लिए बढ़ाए गए बिजली के दामों को लेकर एक उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से सोमवार को परवाणू टिंबर ट्रेल में मिला।
नालागढ़ (सतविन्द्र): हिमाचल प्रदेश के उद्योगों के लिए बढ़ाए गए बिजली के दामों को लेकर एक उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से सोमवार को परवाणू टिंबर ट्रेल में मिला। उद्योग मंत्री एक दिवसीय दौरे के लिए नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान कार्यक्रम के उपरांत वापस शिमला जाते समय वह परवाणू में उद्यमियों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना। प्रदेश के उद्यमियों ने एक स्वर में बिजली के दामों में कटौती का मामला उनके समक्ष रखा और कहा कि यदि बिजली के दाम कम नहीं हुए तो वह बर्बाद हो जाएंगे। उद्यमियों ने देश के अन्य राज्यों के बिजली दामों का चार्ट भी उद्योग मंत्री के समक्ष रखा और अन्य राज्यों से प्रदेश के बिजली दामों का तुलनात्मक रेट भी दर्शाया।
हिमाचल प्रदेश स्टील इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज गर्ग, एफआईआई, सीआईआई, नालागढ़ इंडस्ट्री एसोसिएशन, बीबीएनआईए व अन्य संगठनों ने भी इस मामले को लेकर मुलाकात की। बीबीएनआईए अध्यक्ष ने कहा कि एक वर्ष के अंतराल में 46 फीसदी बिजली के दामों में उछाल आया है। यह अब तक का सबसे बड़ा भार उद्यमियों को बिजली के दाम के रूप में मिला है। सरकार को इस बारे में ध्यान करना होगा, ताकि प्रदेश में उद्यमी अपना गुजारा कर सकें। उद्योग मंत्री ने उद्यमियों को आश्वासन दिया है कि वह मुख्यमंत्री से इस बारे में बात करेंगे और आगामी रणनीति तैयार करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here