Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2025 05:30 PM

एक निजी सहकारी सभा की संधोल तथा मंडप शाखाओं में बड़े स्तर पर हेराफेरी का मामला सामने आया है, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार इस सभा की संधोल शाखा ने एक ग्राहक के 27,94,000 तथा मंडप शाखा ने दूसरे ग्राहक के 72,000 रुपए नहीं...
संधोल (संजीव): एक निजी सहकारी सभा की संधोल तथा मंडप शाखाओं में बड़े स्तर पर हेराफेरी का मामला सामने आया है, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार इस सभा की संधोल शाखा ने एक ग्राहक के 27,94,000 तथा मंडप शाखा ने दूसरे ग्राहक के 72,000 रुपए नहीं लौटाए हैं। संधोल शाखा के ग्राहक नितिन ने करीब 2 साल पहले 17 जुलाई, 2023 को इस सभा में साढ़े 12-12 लाख रुपए की 2 एफडीआर की थीं। सभा द्वारा जारी रसीद में ब्याज दर 7.5 प्रतिशत और कुल परिपक्वता राशि दोनों लगभग 27,94,000 रुपए बनती थी, जो नियमानुसार शिकायतकर्त्ता ग्राहक के खाते में 17 जुलाई, 2024 को जमा होनी चाहिए थी। हैरानी की बात यह है कि न तो ग्राहक के खाते में राशि पहुंची और न ही बचत खाते में ट्रांसफर की गई। नितिन ने बताया कि वह जब अगस्त, 2024 में संधोल स्थित सहकारी सभा की शाखा पहुंचे और भुगतान की स्थिति पूछी तो शाखा अधिकारी ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी है और 2-3 महीने में राशि जमा हो जाएगी, लेकिन आज तक राशि नहीं मिली है।
पैसे नहीं मिले ताे शादी के लिए लेना पड़ा कर्ज
उधर, इस सहकारी सभा की मंडप शाखा के ग्राहक टेक चंद ने बताया कि उसने भी 72,000 रुपए जमा किए थे और जून, 2025 में उसकी अदायगी होनी थी, लेकिन नहीं मिली है। नवम्बर माह में उसकी शादी थी, जिसके लिए उसे कर्ज लेना पड़ा। बहरहाल यह इस तरह का इस शाखा का पहला मामला है, लेकिन अब मचे इस हड़कंप से निवेशकों की नींद उड़ गई है और आने वाले समय में इस प्रकार के यहां और भी मामले देखने को मिल सकते हैं।
जून माह में दिए चैक भी हो गए थे बाऊंस
नितिन ने यह भी बताया कि जून महीने में सभा के मालिक ने शिकायतकर्त्ता को 5 चैक जारी कर नोटरी पब्लिक के समक्ष भुगतान का वायदा किया लेकिन ये चैक भी बाऊंस हो गए। शिकायतकर्त्ता का आरोप है कि सहकारी सभा का मालिक प्रभावशाली व्यक्ति है और उसके प्रभाव में कोई भी अधिकारी कार्रवाई से बच रहा है। नितिन ने बताया कि इस बाबत उन्होंने उप पंजीयक सहकारी सभाएं मंडी को भी शिकायत की है, लेकिन उनके द्वारा भी मामले को दबाने के प्रयास किया जा रहा है। नितिन ने शाखा प्रबंधक द्वारा दिखाए गए एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सहायक प्रबंधक संधोल शाखा अनीता ने भी सभा के सचिव को निवेशक की रकम लौटाने के लिए जुलाई 2025 में पत्र लिखा था लेकिन उसका भी सभा पर कोई असर नहीं हुआ और निवेशक को उनकी रकम नहीं लौटाई गई।
सभा का किया जा रहा है ऑडिट
जिला अंकेक्षण अधिकारी सहकारी सभाएं मंडी ओम चंद वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प सहायता केंद्र नम्बर 1100 तथा दूसरे माध्यमों से इस सभा की बहुत सारी शिकायतें मिली हैं, जिस पर इनका ऑडिट किया जा रहा है। सप्ताह भर में ऑडिट पूरा हो जाएगा और रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।