Edited By Jyoti M, Updated: 04 Jan, 2025 05:59 PM
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत सब्जी मंडी और ब्वायज स्कूल के आसपास विद्युत उपकरणों एवं लाइनों को पुनर्व्यवस्थित करने तथा हीरानगर फीडर के ट्रांसफॉर्मर की आवश्यक मरम्मत के चलते 5 जनवरी को हीरानगर, सर्किट हाउस, डांग क्वाली, सिल्वर बैल्स स्कूल,...
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत सब्जी मंडी और ब्वायज स्कूल के आसपास विद्युत उपकरणों एवं लाइनों को पुनर्व्यवस्थित करने तथा हीरानगर फीडर के ट्रांसफॉर्मर की आवश्यक मरम्मत के चलते 5 जनवरी को हीरानगर, सर्किट हाउस, डांग क्वाली, सिल्वर बैल्स स्कूल, उपायुक्त कार्यालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, पूल्ड कालोनी, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, पुलिस स्टेशन गांधी गेट, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, अणु कलां, कांटा टिंबर, बाईपास और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर 5 जनवरी को मौसम खराब रहा तो मरम्मत कार्य 6 जनवरी को किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।