Edited By Jyoti M, Updated: 21 Dec, 2024 01:56 PM
विद्युत उपमंडल लंबलू में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और गसोता के विद्युत उपकेंद्र को चालू करने के कार्य के चलते 23 और 24 दिसंबर को विद्युत अनुभाग लंबलू, ताल और बोहनी के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में बिजली की आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक आंशिक रूप...
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल लंबलू में लाइनों की आवश्यक मरम्मत और गसोता के विद्युत उपकेंद्र को चालू करने के कार्य के चलते 23 और 24 दिसंबर को विद्युत अनुभाग लंबलू, ताल और बोहनी के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में बिजली की आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक आंशिक रूप से बाधित रह सकती है।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।